दरभंगा, अगस्त 26 -- जाले। थानाक्षेत्र के मुरैठा गांव के गंगा प्रसाद की पत्नी सुधा देवी ने स्थानीय थाना में नाजायज मजमा बनाकर जेसीबी से घर को जबरन तोड़ने, मारपीट एवं लूटपाट से संबंधित एक एफआईआर स्थानीय थाना में दर्ज करवाई है। इस मामले में गौरी साह, सुरेंद्र साह, अंकित कुमार और बैजू साह को आरोपी बनाया गया है। सुधा देवी का आरोप है कि जब उसके घर को जेसीबी से जबरन तोड़ा जा रहा था तो उसने जमकर प्रतिकार की। इस क्रम में उनके साथ साथ उनके पति के साथ भी मारपीट की गई । उनके सिर पर पिस्टल से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इसके बाद सभी लोग उसके घर से 30 भर सोना और 40 हजार रुपए की एक मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए। नाबालिग लड़की का अपहरण, एफआईआर दर्ज जाले। थानाक्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की को भाग कर ले जाने से संबंधित एक एफआईआर थाना मे...