मधुबनी, दिसम्बर 9 -- बेनीपट्टी। चार दिनों की मोहलद दिये जाने के बाद मंगलवार को नगर पंचायत एवं अंचल प्रशासन ने बेनीपट्टी बाजार एवं उच्चैठ में जेसीबी लगाकर सड़क किनारे रहे अतिक्रमण को खाली कराया। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय के निर्देश पर सीओ अभिषेक आनंद एवं ईओ गौतम आनंद के नेतृत्व में करीब एक दर्जन फोर्स एवं नगर पंचायत के मानवबल द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण खाली कराया गया। नगर पंचायत के द्वारा पिछले चार दिनों से ध्वनी विस्तारक यंत्र से सड़क किनारे रहे अतिक्रमण को खाली कराने का आग्रह किया जाता रहा। आधे से अधिक दुकानदारों ने स्वयं दुकान के आगे रहे जाफरी, एस्बेस्टस, बोर्ड आदि हटा लिया। आग्रह के बावजूद हठी अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगवलार की दोपहरबाद टीम के साथ बाजार में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। लोहिया चौक, इंदिरा चौक, विद्यापति...