बिजनौर, मई 14 -- जमीन के विवाद में दबंग जेसीबी लेकर कब्जा लेने पहुंच गए। जिसपर काफी लोग मौके पर जमा हो गए और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से अपने कागज दिखाने को कहा है। कोतवाली शहर के मोहल्ला मिर्दगान चांदपुर की चुंगी पर जगह है। जिस पर इकरामुददीन पुत्र वहाजुददीन सहित 12-13 लोगों के खोखे रखे है। बुधवार को दोपहर ऐजाज पालिका के दो सभासदों व अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और खोखे हटाने का प्रयास किया। जिस पर काफी लोग जमा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। खोखे वालों ने पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और दोनों पक्षों को अपने ओरिजनल कागज लाने को कहा। करीब एक सप्ताह पूर्व भी उक्त जमीन कब्जाने को लेकर हंगामा हुआ था। जिसमें एक खोखा स्वामी को हार्ट अटैक आ ...