सोनभद्र, दिसम्बर 22 -- बीना।हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित बुढ़वा होटल के समीप ठेकेदार द्वारा बनाए गए कैम्प को ध्वस्त कर दिया गया। सोमवार सुबह से ही सैकड़ों कर्मियों नें ठेकेदार को कब्जा हटवाने की कोशिश की लेकिन न हटने पर मामला पुलिस तक जा पंहुचा। बीना चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि प्रबंधन के मुताबिक एनसीएल की भूमि पर गौतम बुद्ध पार्क बनना प्रस्तावित हुआ है। जिसको लेकर कब्जा जमाए ठेकेदार को सामान हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कर्मियों का आरोप था कि उक्त ठेकेदार द्वारा टेंडर खत्म होने के बावजूद कैंप बनाकर कब्जा किया हुआ है।आक्रोशित कर्मियों नें जेसीबी लगाकर कब्जा हटवाना शुरू कर दिया जो अभी जारी था। इस मौके पर यूनियनों के पदाधिकारी के साथ अन्य सैकड़ों एनसीएल कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...