कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- मंझनपुर, संवाददाता। क्लीनिक खोलने के लिए किराए पर लिया गया मकान किराएदार ने जेसीबी लगाकर ढहवा दिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मकान मालिक को जानलेवा धमकी दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनका मूरतगंज बस स्टॉप के समीप भी एक मकान है। इसे वर्ष 2013 में क्रय किया था। मकान की अनुमानित लागत 10 लाख रुपये के आसपास है। पीड़ित की मानें तो मूरतगंज निवासी संतोष कुमार को उसने क्लीनिक खोलने के लिए मकान किराए पर दिया था। आरोप है कि किराएदार ने 24/25 दिसंबर की रात कब्जा करने के लिए जेसीबी लगाकर मकान ढहवा दिया। इसका विरोध करने पर अपने साथी सल्मान के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी। मामले में संदीपन...