बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- नूरसराय थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव की घटना नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पपरनौसा गांव में रविवार की देर शाम जेसीबी मशीन से कुचलकर बच्चे की मौत हो गयी। मृतक अमरजीत पासवान को पांच वर्षीय पुत्र राजपाल कुमार है। परिजनों ने चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। हादसे के बाद चालक भाग निकला। चाचा श्रवण पासवान ने बताया कि गांव में सड़क बन रही है। इसी में काम कर रहे बुलडोजर ने बच्चे को कुचल दिया। जख्मी हालत में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद सड़क निर्माण में लगे कर्मी फरार हो गये। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...