हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। जेसीबी इंडिया लिमिटेड और उसके डीलर कॉन्टिनेंटल अर्थमूवर्स और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बीच बीते सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इस साझेदारी के तहत, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रदेश के ग्रामीण, मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों के ग्राहकों को जेसीबी मशीनों की खरीद पर विशेष, आकर्षक और किफायती ब्याज दरों एवं न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ फाइनेंस सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यह संयुक्त पहल उत्तराखंड में जेसीबी मशीनों की खरीद प्रक्रिया को और अधिक आसान और सुलभ बनाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...