लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- खीरी में निघासन-सिंगाही हाईवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चालक बीच सड़क पर जेसीबी से स्टंटबाजी कर रहा है। चालक न केवल भारी वाहन से करतब दिखा रहा है बल्कि सड़क पर चल रहे राहगीरों की जान भी जोखिम में डाल रहा है। जेसीबी से करतब देखकर लोग काफी देर तक रुके रहे और हाईवे पर कुछ देर तक जाम भी लग गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंगाही तिराहे के पास का है। स्टंट के दौरान कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा। हाईवे के दोनों ओर ट्रक व कार खड़े रहे। बाइक चालक खतरा उठाकर जेसीबी के नीचे से निकलते रहे। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड है। जेसीबी चालक का नाम अलीम बताया जा रहा है, जिसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी इसी नाम से है। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल किया गया है। सिंगाही पुलि...