हरिद्वार, फरवरी 22 -- हरिद्वार। सिडकुल में जेसीबी की चपेट में आकर महिला फैक्ट्रीकर्मी की मौत होने के मामले में स्थानीय पुलिस ने परिजन की शिकायत पर जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। इधर, गंभीर रूप से घायल हुई दूसरी युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुरुवार को फैक्ट्री से लौट रही महिला कर्मी राजकौर रानी पुत्री मुन्नू निवासी मटौरा थाना धामपुर जिला बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद को जेसीबी ने अपनी चपेट में ले लिया था। परिणामस्वरूप उसकी मौके पर मौत हो गई थी जबकि उसकी सहकर्मी अनीता घायल हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...