चम्पावत, मार्च 1 -- धूनाघाट-रीठासाहिब सड़क में भिंगराड़ा के पास एक जेसीबी मशीन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर घायल हो गया। घायल का भिंगराड़ा के निजी अस्पताल में उपचार किया गया। शनिवार को भिंगराड़ा के पास एक जेसीबी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय निवासी दीपक शर्मा ने बताया कि जेसीबी रीठासाहिब की ओर जा रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 40 वर्षीय गणेश जोशी निवासी सिसौना पिथौरागढ़ घायल हो गया। चालक के कमर और सिर में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...