देहरादून, सितम्बर 25 -- रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन के नजदीक बड़े रेलवे अंडर पास के ठीक सामने गुरुवार को स्थानीय पार्षद अनुराग त्यागी द्वारा जेसीबी की मदद से सड़क को दुरस्त कराया गया। काफी लंबे समय से यह सड़क टूटी हुईं थी। आवाजाही में लोगों को दिक्क़त हो रही थी। काफी सारे गड्ढे हो रखे थे। ऐसे में पार्सद ने जेसीबी की मदद से गड्ढे को भरते हुए लेवल ठीक कराया है। उन्होंने बताया की बहुत जल्द सड़क भी बनवायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...