मैनपुरी, नवम्बर 20 -- ग्राम कृपालपुर साहपुर में माइनर की सफाई के दौरान लापरवाही सामने आई है। बुधवार रात माइनर की सफाई कर रही जेसीबी मशीन के चालक ने तेज़ी और लापरवाही में बिजली विभाग के 11 हजार वोल्ट के पोल को टक्कर मारकर गिरा दिया और मौके से फरार हो गया। पोल टूटकर बीच सड़क पर गिर गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि यह घटना दिन में होती तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। गुरुवार की दोपहर तक गिरे हुए पोल को हटाया नहीं गया था। इसी दौरान कृपालपुर निवासी रामविजय चौहान साइकिल से किशनी की ओर जा रहे थे, तभी टूटे पोल से टकरा गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पोल टूटने के कारण बुधवार रात से गांव की बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीण विक्रम चौहान, शास्वत चौहान, अभय चौहान, अमित चौहान, रिंकू...