गंगापार, सितम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के पास कोरांव ड्रमंडगंज मार्ग पर रंगनाथ पहाड़ी के पास बाइक से घर जा रहे युवक को जेसीबी ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार लहूलुहान होकर गंभीर हालत में सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे पास के डॉक्टर को दिखाया। इसके बाद सीएचसी कोरांव ले गए जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 31 वर्षीय बृजेश कुमार सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी संसारपुर कोरांव से घर जा रहा था जैसे ही रंगनाथ पहाड़ी के पास पहुंचा था कि संसार पुर की ओर से आ रही जेसीबी ने बृजेश की बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...