बरेली, मई 1 -- जेसीबी की टक्कर से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसके चाचा का इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर है। सीबीगंज के गांव पुरनापुर के रहने वाले टेकचंद ने बताया कि 22 अप्रैल को उनकी बेटी 18 वर्षीय शिवानी पाठक और अपने चाचा अनुभव पाठक के साथ बिलवा गांव की ओर से दवा लेकर बाइक से घर लौट रही थी। गांव के पास हाईवे पर तेज रफ्तार जेसीबी मशीन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवानी और अनुभव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार को शिवानी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। शिवानी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। हाल ही में उसने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...