जौनपुर, मार्च 5 -- सुइथाकला। सरपतहां क्षेत्र के त्रिकौलिया अखंड नगर में बुधवार को करीब साढ़े 11 बजे जेबीसी की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के असैथा नौरंग पट्टी गांव निवासी 60 वर्षीय राजेश्वर सिंह बुधवार को साईकिल से अखंडनगर बाजार जा रहे थे। साढ़े 12 बजे के आस पास त्रिकौलिया-अखंड नगर मार्ग सड़क का काम चल रहा था। इसी दौरान जेसीबी की चपेट में आने से राजेश्वर सिंह की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने जेसीबी केा भी कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...