रांची, दिसम्बर 30 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में जेसीए अंडर-16 टीम ने सोनेट अंडर-16 को 21 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। टीम की ओर से आदित्य कुमार ने सर्वाधिक 53 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि मयंक राज ने 24 और प्रिंस कुमार सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। सोनेट की ओर से गेंदबाजी में अनुराग कुमार, तेजस पासवान और सूरज दास ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट की टीम 28.5 ओवरों में 180 रन पर ऑलआउट हो गई। सोनेट की ओर से धीरज कुमार ने 49 रन बनाए। वहीं अनुराग कुमार ने 22 रनों की पारी खेली। जेसीए अंडर-16 की घातक...