रामगढ़, जनवरी 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (जेसीएमयू) और हजारीबाग एरिया जीएम के बीच मंगलवार को चरही महाप्रबंधक कार्यालय में परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद को गुलदस्ता और भागवत गीता भेंट कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दिया। बैठक में यूनियन की ओर से क्षेत्रिय सचिव अकल उरांव ने मजदूरों से संबंधित समस्या और विस्थापितों की समस्या को प्रबंधन के समक्ष विस्तार से रखते हुए सभी समस्याओं को संज्ञान में लेकर समाधान करने की बात कही। बैठक में प्रबंधन की ओर से मुख्य कार्मिक प्रबंधक अरुण कुमार, कार्मिक प्रबंधक दुबे कुमार पटेल और यूनियन की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष मो कुर्बान अंसारी, सीसीएल जोन के जोनल संयुक्त सचिव डालचंद महतो, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष देबीलाल मांझी...