चाईबासा, दिसम्बर 4 -- चाईबासा, संवाददाता। संत जेवियर्स बालक विद्यालय परिसर मैदान में जेवियर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चिकित्सक व समाजसेवी डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर गोलमुरी महागिरजाघर के पल्ली परोहित फादर एडवर्ड सलदाना उपस्थित थे। अपने संदेश में उन्होंने कहा शिक्षित होकर, दूसरों को शिक्षित करें। मुख्य अतिथि सौम्या सेनगुप्ता ने कहा शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहे और संत जेवियर के जीवन से प्रेरणा लेकर अच्छा इंसान बनकर मनुष्य की सेवा करें। धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर कोरनेलिया ने दिया। इस दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव फादर निकोलस केरकेट्टा, फादर आगस्टीन कुल्लू, फादर लिनुस किंडो, सिस्टर जयमंती, ब्रदर अनिल, शिक्षक-शिक्षकाएं और अभिभावक उपस्थित थे। मंच का संचालन...