बस्ती, जून 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। जेवर और गहने लेकर पत्नी के लापता होने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रुधौली पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी को गत 15 जनवरी की रात में आरोपी बिरजू बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पत्नी जाते समय घर से सोना-चांदी के करीब तीन लाख रुपये के जेवरात व 50 हजार रुपये नकद उठा ले गई। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी का कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं गौर पुलिस ने रहस्मय ढंग से 17 वर्षीय किशोरी के लापता होने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि गत 28 मई की शा...