बगहा, मई 19 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा के द्वारदेवी मंदिर के पास स्थित जेवर व्यवसायी के घर पर सोमवार सुबह राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने छापा मारा। अधिकारियों ने जेवर व्यवसायी के घर से सौ मीटर दूर ही वाहनों को खड़ा कर दिय। इसके बाद नाटकीय ढंग से उसके घर में घुसे। इसके बाद परिचय दिया तो सबके होश उड़ गये। छह घंटे तक अधिकारियों ने घर पर जांच की। बता दें कि व्यवसायी के लालबाजार के हजारीमल धर्मशाला स्थित दुकान पर सप्ताहभर पहले डीआरआई ने छापेमारी की थी। वहां से कागजात आदि ले गये थे। आशंका जताई जताई जा रही है कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा के बीच 10 दिन पूर्व संपर्क क्रांति से 18 लाख का सोना जब्त किया गया था। इसके तार जिले से जुड़े हैं। इसी मामले में डीआरआर बार-बार दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार सोमव...