बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती। बातों में फंसाकर एक महिला से उचक्का जेवर लेकर भाग निकला। प्रकरण में पुरानी बस्ती के दक्षिण दरवाजा का है। यहां के रहने वाले सचिन गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी मां लीलावती देवी 19 सितंबर को दिन में घर से निकलकर चौराहे पर कुछ सामान लेने गई थीं। चौराहे पर एक अज्ञात व्यक्ति मिला। इसके बाद परिवार को लेकर बातें करने लगा। बोला कि आपकी समस्या का समाधान कर दूंगा। इसके बाद उन्हें बातों में फंसा कर गली में ले गया। यहां जेवर लेने के बाद बोला कि कागज में कुछ रखकर दे रहा हूं। इसे लेकर 15 कदम आगे चलो और पीछे मुड़कर मत देखना। उसकी बातों में मां आ गई और फिर वह मौके से भाग निकला। उन्होंने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...