गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर। राजघाट इलाके में हॉलमार्क कर्मचारी से 25 लाख रुपये के गहने लूटने के एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान लालडिग्गी निवासी देव कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबकि, हॉल मार्किंग सेंटर के कर्मी समीर कुशवाहा से बुधवार को बसंतपुर, मछली गली के पास बदमाश 25 लाख रुपये के जेवर का थैला लूट कर भाग निकले थे। घटना के बाद एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने पुलिस की टीमें लगाई थीं। तीनों एसओजी, स्वाट व राजघाट थाने की पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। अब वांछित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...