सीवान, दिसम्बर 4 -- सीवान/बसंतपुर, हिटी। थाना क्षेत्र के खोरीपाकर स्थित काली मंदिर के समीप मंगलवार की शाम करीब 3:30 बजे मनमोहित ज्वेलर्स लूटकांड में पीड़ित ने स्थानीय थाने में बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित दुकानदार सुमित कुमार ने बताया है कि चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना के समय दुकानदार सुमित कुमार अपने सहयोगी करही गांव निवासी शैलेश कुमार के साथ दुकान में मौजूद था। इस घटना में एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। दुकानदार ने बताया कि दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक अचानक दुकान पर आ धमके। संदिग्ध हरकत देखने के बाद वह काउंटर बंद करने लगा तभी दो बदमाशों ने दुकान के बाहर दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद दो बदमाश हाथ में लिए हथ...