फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 13 -- नवाबगंज। जेवर रखकर एक महिला को घर से भगा दिया गया। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है। एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी दो सोने की अंगूठी, एक कान का झाला और 15 हजार रुपये रख लिये गये उसे गाली गलौज कर भगा दिया गया। पीड़ित महिला ने दो लोगों के खिलाफ शिकायत की है। बबना चौकी इंचार्ज ने बताया कि शिकायत मिली है इसमें जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि महिला एक माह से अपनी परिचित महिला के घर रह रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...