नोएडा, जून 22 -- नोएडा। जेवर में राजकीय कन्या महाविद्यालय की इमारत बनकर तैयार हो गई है। रविवार को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने नवनिर्मित महाविद्यालय का दौरा किया। इसका संचालन शुरू कराए जाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है। प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सात दिसंबर 2019 को जेवर में इस राजकीय बालिका डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी थी। यह महाविद्यालय भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के तहत दस करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस नवनिर्मित राजकीय कन्या महाविद्यालय का दौरा कर संबंधित विभाग को जलापूर्ति और पेड़ पौधों के रखरखाव के निर्देश दिए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग से शीघ्र शिक्षण कार्य शुरू कराए जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्था...