बागपत, जुलाई 12 -- क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह दो जुलाई को अपने परिजनों के साथ घर में सोया हुआ था। सुबह करीब तीन बजे जब वह सोकर उठा तो पास के कमरे में सो रही उसकी बेटी वहां नही थी। उसने अपनी बेटी की काफी तलाश की लेकिन वह नही मिली। उसने पास के एक गांव के युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण समेत डेढ़ लाख रुपये की नगदी भी घर से गायब है। छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुकान से दूध लेने गई युवती के साथ रास्तें में छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पीड़िता के भाई के साथ मारपीट कर आरोपितों ने पथराव किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारपी...