बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच, संवाददाता। घर से जेवर व नगदी लेकर फरार हुए दोनों चचेरे भाई चंदपइयापुर में बरामद किए गए। जेवर नगदी उन्होने चंदपइयापुर गांव में अपनी ननिहाल में रखी थी। जेवर व नगदी भी मिल गई है। पुलिस ने बरामद जेवर नगदी सील कर मालखाने में जमा कराई है। बरामद बालकों को बाल कल्याण समिति कोर्ट में पेश किया जाएगा। हरदी थाने के बहोरिकापुर के मजरे तिवारी पुरवा गांव निवासी मिथुन(10) पुत्र बरसाती लाल, सूरज(12) पुत्र प्रेम सागर मंगलवार दोपहर 11 बजे 1500 रूपया नगदी, 4 थान सोने व 2 थान चांदी के जेवर लेकर गायब हो गए थे। तलाश में न मिलने पर मंगलवार देर शाम अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया था। किसी को नामजद नही किया गया था। पुलिस ने दोनों बालकों को बुधवार शाम इसी थाने के खमरिया शुक्ल गांव में सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बालकों ने बताया...