बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- जेवर दुकान से 25 लाख की चोरी, सड़क जाम दीवार में सेंध मारकर घुसे, अलमारी तोड़कर निकाल लिये जेवर 3 घंटे जाम रही राजगीर-इस्लामपुर सड़क, गाड़ियों की लगी कतार छबिलापुर बाजार में हुई चोरी की घटना, पुलिस गश्त पर उठाया सवाल फोटो : छबिलापुर-छबिलापुर बाजार में सोमवार को जाम कर रहे दुकानदारों को समझाते पुलिस अधिकारी। राजगीर, निज संवाददाता। छबिलापुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर बाजार में मुख्य सड़क पर रविवार की रात चोरों ने जेवर दुकान से करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। सेंध मारकर दुकान में घुसे चोरों ने अलमारी से जेवर निकाल लिये। सोमवार की सुबह लोगों को इस घटना की जानकारी हुई। दुकान के आसपास घनी आबादी के बाद भी चोरी की घटना हुई। घटना से नाराज बाजार के दुकानदार सड़क पर उतर गये। राजगीर-इस्लामपुर मार्ग को तीन घंटा तक जाम रखा। ...