आरा, मई 6 -- आरा। आरा जंक्शन पर एक महिला यात्री को जेवरात और मोबाइल समेत छूटा पर्स आरपीएफ की ओर से लौटा दिया गया। मंगलवार को प्लेटफॉर्म पर गश्ती के दौरान सउनि पीके भारती व आरक्षी दिनेश कुमार की ओर से प्लेटफॉर्म सं. तीन पर खड़ी गाड़ी सं-13287 की कोच सं-एस/4 में एक लेडिज पर्स मिला। पर्स से एक मोबाइल नंबर मिला, जिस पर संपर्क करने पर रोहतास जिले के गोड़ारी निवासी कुंज बिहारी कुशवाहा की पत्नी फूलवंती देवी ने अपना सामान होने का दावा किया। महिला के कागजातों की जांच कर मोबाइल, सोने की अंगूठी, चांदी का पायल, बिछिया, चार्जर व अन्य घरेलू उपयोग का सामान सहित सुपुर्द किया गया। महिला फूलवंती देवी ने आरपीएफ के इस कार्य की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...