बस्ती, फरवरी 26 -- बस्ती, निज संवाददाता। एक विवाहिता को उसके ससुराल से भगा ले जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि घर से करीब छह लाख रुपये के जेवरात के साथ 40 हजार रुपया नकद भी वह अपने साथ ले गई। कोतवाली राणा देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक व उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बेटे की शादी 18 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी को कुल दस महीने हुए थे। आरोप है कि बेटे की पत्नी को 18 फरवरी 2025 की सुबह करीब दस बजे बहला-फुसलाकर दीपक नाम का युवक भगा ले गया। बहु घर से 40 हजार रुपये और छह लाख रुपये कीमत के जेवरात अपने साथ ले गई। इसकी जानकारी बहू के पिता को दी तो वह भी पहुंच गए। इसके बाद उनके साथ आरोपी दीपक के घर गए। वहां दीपक के पिता ...