प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- कुंडा, संवाददाता। बाघराय थाना क्षेत्र के देवरी हरदोपट्टी गांव निवासी नीतू गौतम पत्नी रंजन गौतम ने पुलिस को तहरीर दी। वह शादी में शामिल होने पंजाब से आई और अपने मौसी राजकली के घर उमरा पट्टी में रुकी थी। 29 अप्रैल की सुबह नौ बजे वह अपने सारे जेवरात सूटकेश में रखकर नहाने चली गई। तभी गांव का ही मोनू गौतम मौका देखकर उसके सारे जेवरात उठा ले गया। घटना के दिन से ही आरोपी मोनू का बहन भाई राम कुमार गहना दिलाने का भरोसा देता रहा। 27 मई को उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि गहना नहीं दिलाऊंगा जो करना हो कर लो? पीड़िता नीतू गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मोनू, राम कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...