अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- महरुआ, संवाददाता। भीटी थाना क्षेत्र के चंदापुर में घर में घुसकर अराजक तत्वों ने पेटी में रखी सोने की झुमकी और नकदी गायब कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताया है। चंदापुर गांव निवासी लालजीत पुत्र छीतन ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि बीते रविवार को कुछ लोग उसके घर में घुस गए और पेटी में रखा पायल, झुमकी तथा आठ हजार रुपए पार कर दिया। सोमवार को जब मिट्टी के बने घर के आंगन में पेटी पड़ी देखी तब घटना की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार के ही सदस्यों पर शक की सुई मंडरा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...