देवरिया, अप्रैल 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक मुहल्ले की युवती घर से नगदी व सोने का जेवर लेकर गायब हो गयी। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस युवती की मांग की तहरीर पर एक अन्य युवती के खिलाफ भगाने का केस दर्ज किया है। तहरीर में कहा है कि उनकी बेटी स्नातक कर चुकी है। इस दौरान उनके घर एक लड़की का आना-जाना था, आशंका है कि उसी ने बहला फुसलाकर उनकी बेटी को भगाया है। वह अपने साथ काफी गहना व नगदी लेकर गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...