चंदौली, मई 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर बीते शनिवार की देर रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को पकड़ा। इनकी तलाशी में जेवर,नगदी,दो मोबाइल सहित अन्य चोरी की सामान बरामद हुई। जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के साथ स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर दो युवक चेकिंग देख भागने लगे। लेकिन संदेह होने पर जवानों ने दौड़कर पकड़ लिया। युवकों की तलाशी में चोरी की जेवर,6000 हजार नगद,दो मोबाइल,चाबी का छल्ला, आधार कार्ड, एटीएम आदि बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के राममंदिर मालगोदाम रोड निवासी राजा मलिक और देवा है। आरोपी ट्रेनों में सवार यात्रियों का सामना चुराते ...