देहरादून, अक्टूबर 10 -- देहरादून। रुड़की जेल से 17 साल पहले फरार हुए चोरी के एक आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 50 हजार का ईनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया हरि सिंह उर्फ हरीश निवासी बागपत उत्तर प्रदेश ने अपने तीन साथियों के 2007 में रुड़की में मोबाइल शॉप में चोरी की थी। कुछ दिनों बाद गंगनहर थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद वो रुड़की जेल में था। इस दौरान आरोपी हरि सिंह जेल की दीवार कूदकर भाग गया। वह अपना नाम, पहचान छिपाकर पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में रह रहा था। एसटीएफ टीम काफी वर्षों से उसे पकड़ने के लिए सूचना एकत्रित कर रही थी, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। गुरुवार को एसटीएफ ने आरोपी हरि सिंह को हरियाणा से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ हरिद्वार और रुड़की में छह मुकदमे दर्ज...