सुल्तानपुर, फरवरी 13 -- सुलतानपुर। बुधवार को किशोरी वाटिका जेलरोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से किया गया है। संयुक्त सेवा समिति की ओर से आयोजित शिविर में दो सौ लोगों को रक्तदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन से जुड़े अखिल गायत्री परिवार के जिला संयोजक डॉ.सुधाकर सिंह ने बताया कि इसमें केजीएमयू से रक्तदान के लिए विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। जिला अस्पताल रक्तकोष की टीम भी इसमें शामिल होगी। रक्तदान करने वालों के उत्साह को देखते हुए केजीएमयू और जिला अस्पताल के रक्तकोष को रक्त समर्पित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...