लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- जिला कारागार में बंद कैदियों में 50 मधुमेह से पीड़ित निकले थे। इन सभी की टीबी की जांच शुरू हो गयी है। पहले दिन तीस कैदियों की टीबी जांच को लेकर सैम्पल लिए गये। जिला टीबी अस्पताल की टीम जिला कारागार पहुंची। टीम ने 50 कैदियों में मौजूद 30 कैदियों की टीबी जांच की गयी। सभी कैदियों से बलगम का सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया। जांच में टीबी की पुष्टी होने पर सभी का इलाज और दवा भी शुरू कर दी जाएगी। बीस बचे कैदियों के कोर्ट जानें के चलते जांच नहीं हो सकी। इसके लिए फिर टीम पहुंचकर सैम्पल लेकर जांच को भेजेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...