बलरामपुर, अगस्त 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला कारागार में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कारागार मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत निरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मिलने का अवसर प्रदान किया गया। बहनों ने अपने भाइयों के मस्तक पर रोली-चंदन लगाकर आरती उतारकर राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु की मंगलकामना की। जेल में मुलाकात की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चली। जेल अधीक्षक विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि राखी पर्व पर 182 बंदियों की मुलाकात उनके 393 परिजनों से कराई गई, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। जेलर शैलेष कुमार सिंह सोनकर ने बताया कि बंदियों से मिलने आई बहनों एवं परिजनों की सुरक्षा के लिए थाना कोतवाली नगर से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में डिप्टी जेलर शा...