गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। भोंडसी जेल में नशा तस्करी का एक फिल्मी तरीका सामने आया है। जेल की ड्योढ़ी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सूझबूझ से एक ऐसे बंदी को दबोचा है जो अपने सैंडल के अंदर नशीला पदार्थ छिपाकर जेल में ले जाने की कोशिश कर रहा था। आरोपी ने जूते के सोल में विशेष जगह बनवाकर उसमें सुल्फा फिक्स किया हुआ था। पुलिस के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-पांच का निवासी राहुल रोहिल्ला पैरोल की अवधि पूरी कर जेल लौट रहा था। उसने जेल के सुरक्षा घेरे को चकमा देने के लिए एक मोची से अपने सैंडल के सोल में गुप्त जगह बनवाई। इस जगह में उसने करीब सात से आठ ग्राम सुल्फा की दो पुड़िया बड़ी सावधानी से छिपाई थीं। पूछताछ में पता चला कि यह राहुल की अकेली करतूत नहीं थी। यह पूरी साजिश जेल में बंद एक अन्य हवालाती गैंगस्टर जोनी हंस और उसके...