मुरादाबाद, जनवरी 29 -- जिला कारागार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को अपना दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि मांगों पर एक सप्ताह के भीतर विचार नहीं किया गया, तो मंडलायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा,इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होगी। मण्डल अध्यक्ष डाक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। कहा गया कि बंदियों से झाड़ू-पोछा आदि कार्य नहीं कराए जाने के नाम पर मोटी रकम की अवैध वसूली की जा रही है। इसे रोका जाए। मुलाकात स्थल पर बन्दियों को बैठाने के दो सौ रुपये व मुलाकात करने के बाद बैरक में जाने पर 200 रुपये वसूले जा रहे हैं। कुछ लोग मुलाकातियों की निशुल्क पर्ची 30 रुपये में बना रहे हैं। ज्ञापन पर अजय, अर्जुन सैनी, ऑयल कश्यप, मंजू राठौर, प्रदीप चौहान के हस्ताक्षर है...