उन्नाव, मार्च 1 -- उन्नाव, संवाददाता। जिला कारागार में बंद 40 वर्षीय कैदी बच्चा की शनिवार को मौत हो गई। कैदी महिला संबंधी अपराध का दोषी था। उसे सात साल की सजा सुनाई गई थी। वह पिछले साल 24 जुलाई से जेल में बंद था। जेल में कैदी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जेल वार्डर ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी बच्चा को महिला संबंधी अपराध में दोषी पाए जाने पर कोर्ट से सात साल की सजा सुनाई गई थी। जेल में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद जेल वार्डर शरद त्रिपाठी ने तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया। मगर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल में बंद रहने के दौरान भी वह अक्सर उदास और चुपचाप रहता था। जेल प्रशासन ने बताया कि उसने कभी अपनी तकलीफ किसी से साझा नह...