कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर रजनीश पांडेय के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है। 50 हजार का इनामी रहे रजनीश ने गिरफ्तारी से पहले कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी थी। आईजी के निर्देश पर सरायअकिल पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस महानिरीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कारोबारी दीपक त्रिपाठी पुत्र हरिश्चंद्र त्रिपाठी निवासी बैरआमद करारी ने बताया कि उसने बेनीराम कटरा में दुकान खोल रखी है। जयंतीपुर गांव का हिस्ट्रीशीटर रजनीश पांडेय पुत्र धर्मेंद्र पांडेय और उसका साथी नंदू उर्फ नावेंद्र पुत्र गुड्डू उसकी दुकान से उधार सामान लेते थे। रुपया मांगने पर उसको धमकी देते थे। इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो कभी उसको रास्ते में रोक कर धमकी देते तो कभी घर पर चढ़कर धमकी देते। हत्या के प्रयास मामले में रजनीश पांडेय पर पुलिस ने ...