मुरादाबाद, जून 29 -- जिला जेल में बंद मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव कलालखेड़ा निवासी हत्यारोपी हरपाल सिंह की रविवार को सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी ने बीते साल दिसंबर में परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी ओमपाल की मारपीट कर और गोली मारकर हत्या कर दी थी। मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव कलालखेड़ा में 18 साल पुरानी रंजिश में 8 दिसंबर 2024 को ओमपाल(40) की धारदार हथियार से हमला कर और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमला उस समय हुआ था जब ओमपाल अपनी पत्नी रामवती और बेटे बृजपाल के साथ आरोपियों के घर के सामने से गुजर रहा था। इस मामले में पत्नी रामवती की तहरीर पर पुलिस ने हरपाल, कुलवंत, रंजीत, संजीव, देवराज, जगत सिंह और भारत सिंह के खि...