लखनऊ, जुलाई 8 -- एसटीएफ और खुफिया एजेंसियों ने पुराने लखनऊ, कैंट और अन्य इलाकों में रहने वाले सीरियल किलर के करीबियों, गुर्गों और उसके रिश्तेदार शहजादे कुरैशी समेत 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की। पुलिस और एसटीएफ ने जेल में बंद उसके गुर्गों से भी पूछताछ की। पूछताछ में कई अहम सुराग एसटीएफ को मिले हैं। उसके आधार पर टीमें दबिश दे रही हैं। शहजादे कुरैशी ने सीरियल किलर भाइयों के नाम से कई लोगों को धमकी देकर उनकी जमीने तक हड़पी थी। वह ठाकुरगंज इलाके का रहने वाला है। ठाकुरगंज पुलिस ने उसे जेल भी भेजा था। बर्खास्त जीआरपी सिपाही के चलवाता था जाली नोटों का छापाखाना सोहराब और उसके भाइयों की शह पर जीआरपी का बर्खास्त सिपाही पुराने लखनऊ में नोटों का छापाखाना चला रहा था। 11 फरवरी 2022 को तत्कालीन अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन म...