मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जेल में बंद कुख्यातों पर सीसीए लगेगा। चुन्नू ठाकुर और गोविंद सहित कई शातिरों पर सीसीए लगाने की तैयारी है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर दो दर्जन शातिर जिला बदर होंगे। इसकी तैयारी में जिला पुलिस जुटी है। सभी थाने से दो-दो शातिरों के नाम भेजने की तैयारी चल रही है। संपत्ति जब्ती को लेकर भी थानों से फिर से प्रस्ताव मांगा गया है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले शातिरों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वोटर को धमकाने, प्रभावित करने और रुपये बांटने के मामले में पूर्व से आरोपित रहे शातिरों पर पुलिस मुख्यालय की विशेष नजर है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से चुनाव में गड़बड़ी करने वालों शातिरों की सूची मांगी है। इस संबंध में एसएसपी ने सभी थानेदारों क...