लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- करीब पांच साल से जिला जेल में बंद हत्यारोपी बबलू की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने साले की हत्या के आरोप में जोल में बंद था। उस पर मादक द्रव्य निषेध अधिनियम के तहत भी दो मामले दर्ज थे। पलिया नगर के मोहल्ला रंगरेजान दो निवासी बबलू गुप्ता जिला जेल में बंद था। जेल में रविवार को उसकी तबियत खराब हुई तो उसे चिकित्सकों को दिखाया गया पर उसकी मौत हो गई। प्रथमदृष्टया उसकी मौत हार्ट अटैक से होना बताई गई है। उस पर अपने साले की हत्या का आरोप था। इससे पहले वह एनडीपीएस के मामले में भी दो बार जेल जा चुका था। इस समय जिस मामले में वह जेल में ता वह वर्ष 2016 का मामला था। पुलिस, के मुताबिक मृतक बबलू के भाइयों की बनगवां में बर्तन व कपड़े की दुकान है। उसने पांच वर्ष पहले अपने साले राहुल पुत्र मटरू निवासी मुहल्ला पठान की ह...