गिरडीह, सितम्बर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सूबे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं इरफान अंसारी को उड़ाने की धमकी देने के मामले में गिरिडीह केंद्रीय कारा में बंद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी अंकित कुमार मिश्रा के माता-पिता को धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अंकित का बेल जो करायेगा चाहे माता-पिता हो व कोई अन्य व्यक्ति उसे वह जान से मार देगा। इस संबंध में अंकित की मां सीमा देवी द्वारा रविवार को मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सीमा ने कहा है कि 30 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग तीन बजे एक व्यक्ति जो अपने को बुढ़ियाखाद निवासी छोटु अंसारी बताता है ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक रील बनाकर उसे भेजा था। रील में छोटू अंसारी नामक व्यक्ति द्वारा कहा गया है कि अंकित मिश्रा जो वर्तमान समय में मोहनपुर ...