हजारीबाग, जून 21 -- हजारीबाग। कारा निरीक्षणालय, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं दि आर्ट ऑफ़ लिविंग झारखण्ड चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सामान्य योगा का विधिवत रूप से अभ्यास कराया गया। बंदियों ने बड़े उत्साह से योग अभ्यास कार्यक्रम में भाग लेकर योग से निरोग व तनाव मुक्त रहने का सन्देश दिया। आत्मसमर्पित नक्सली बंदी कारा के प्रभारी कारापाल मो सद्दाम हुसैन ने कहा कि आज मानसिक तनावों से मुक्ति पाने व मन को शांत रखने के लिए योग से ज़्यादा सुलभ व प्रभावकारी कोई उपाय नहीं है। हमें प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने दि आर्ट लिविंग के प्रशिक्षक तारकेश्वर सोनी एवं स्वयंसेवक तन्मय सोनी को कार्यक्रम को सुचारु रूप से संच...