आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़। पल्हनी विकास खंड क्षेत्र के चकदीना खां ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी ध्यानचंद का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते बीते दिनों मारपीट हुई थी। पट्टीदार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। सफाईकर्मी 23 मई से जिला कारागार में निरुद्ध है। पल्हनी विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव को भेजी थी। सहायक विकास अधिकारी की रिपोर्ट के आधार डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को गुरुवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...