आगरा, अक्टूबर 9 -- जिला जेल के बंदी जगदीश प्रसाद राठौर की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह एसएन मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। बंदी के परिजनों ने आरपीएफ पर चोरी के झूठे मुकदमे में जेल एवं आख्या भेजने के नाम पर रुपयों की मांग का भी आरोप लगाया है। प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है। थाना आरपीएफ पुलिस ने रेलवे का कबाड़ खरीदने के आरोप में नुनिहाई हनुमान नगर थाना एत्मादुद्दौला निवासी 60 वर्षीय जगदीश प्रसाद राठौर को सात अक्तूबर को जिला कारागार भेजा था। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के मुताबिक, बंदी छह वर्ष से पुराना श्वांस का रोगी था। उसके दाहिने पैर में तीन दिन पुरानी चोट थी। आठ अक्तूबर को बंदी की तबियत खराब होने पर जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीने में दर्द एवं बैचेनी की शिकायत पर जेल चिकित्सक द्वारा बंदी को इसी दिन एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जह...